Sunday, 26 October 2014

10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस 2014 (Above ₹ 25,000/-)

स्‍मार्टफोन मार्केट में इतनी तेजी से आ रहे हैं कि ये सोंचने का मौका ही नहीं मिलता की कौन सा स्‍मार्टफोन लिया जाए जब तक आप कोई स्‍मार्टफोन लेने का मन बनाएंगे उससे अच्‍छे फीचर और कम दाम वाला फोन मार्केट में आ चुका होगा। लेकिन इसके बाद भी कुछ हैंडसेट ऐसे है जिनकी डिमांड काफी समय तक मार्केट में बनी रहती है। एचटीसी और एपल के हैंडसेट इस रेंज में सबसे आगे हैं। चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे स्‍मार्टफोन्‍स पर जो मार्केट में कई महिनों से नंबर वन हैं। यानी...